पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘मेरा ना’ मरणोपरांत जारी किया गया

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक साल पूरे होने से कुछ हफ्ते पहले उनका गाना ‘‘मेरा ना’’ शुक्रवार को जारी किया गया. यह गाना दिवंगत गायक के सोशल मीडिया ‘हैंडल’ पर जारी किया गया है, जिसका संचालन उनका परिवार करता है.

Sidhu Musewala (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 7 अप्रैल : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के एक साल पूरे होने से कुछ हफ्ते पहले उनका गाना ‘‘मेरा ना’’ शुक्रवार को जारी किया गया. यह गाना दिवंगत गायक के सोशल मीडिया ‘हैंडल’ पर जारी किया गया है, जिसका संचालन उनका परिवार करता है. यूट्यूब पर रिलीज होने के छह घंटे के भीतर 63 लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को देखा/सुना और 15 लाख से अधिक लोगों ने इसे ‘लाइक’ किया है. नाइजीरियाई गायक बर्ना ब्वॉय ने पिछले साल ब्रिटेन में मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की थी. बर्ना ने इसे ‘रैप’ का रूप दिया है. स्टील बैंगलेज ने इसका संगीत दिया है.

वीडियो में मूसेवाला की कई तस्वीरों और दीवारों, अखबार और ट्रकों पर लगी उनकी कई पेंटिंग को दिखाया गया है. साथ ही विभिन्न शहरों में बिलबोर्ड पर उनकी वीडियो प्रस्तुति को भी दिखाया गया है. वीडियो में गाने के खत्म होने पर एक झंडा नजर आता है जिस पर गायक की तस्वीर के ऊपर ‘‘जस्टिस फॉर मूसेवाला’’ लिखा नजर आता है. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह भी पढ़ें : गोवा : संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 जांच शुरू

गायक-रैपर ने ‘‘सो हाई’’, ‘‘सेम बीफ’’, ‘‘द लास्ट राइड’’, ‘‘जस्ट लिसेन’’ और ‘‘295’’ जैसे गाने गाए थे. ‘‘मेरा ना’’ गायक का तीसरा गाना है, जो मूसेवाला की हत्या के बाद जारी किया गया है. मूसेवाला की हत्या के एक महीने बाद उनके यूट्यूब चैनल पर उनका गाना ‘एसवाईएल’’ जारी किया गया था.

Share Now

\