देश की खबरें | पंजाब पुलिस ने हत्या के मामले में पांच आरोपियों को पीलीभीत में गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पंजाब पुलिस ने मोहाली में हवाई अड्डे के बाहर एक अपराधी की हत्या करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पीलीभीत (उप्र), 10 मार्च उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पंजाब पुलिस ने मोहाली में हवाई अड्डे के बाहर एक अपराधी की हत्या करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर शाम पंजाब पुलिस की विशेष टीम ने जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जम्मू, पंजाब, मेरठ और पीलीभीत जिले के निवासी हैं और आरोपियों के पास से पुलिस ने छह हथियार, 31 कारतूस और चार वाहन भी बरामद किये और सभी आरोपियों को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि पंजाब पुलिस ने यहां की पुलिस से सहयोग मांगा था और पंजाब पुलिस की विशेष टीम ने पीलीभीत पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पंजाब के मोहाली जिले की विशेष टीम ने थाना फेस-11 की टीम के साथ मिलकर पीलीभीत के शाहगढ़ गांव में सतवीर सिंह उर्फ बबलू के घर पर छापेमारी कर आरोपियों अनिल सिंह बिल्ला, श्यामलाल, हरप्रीत सिंह, संदीप सिंह उर्फ सोनी और सतवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
जम्मू के कुख्यात अपराधी राजेश डोगरा की गत चार मार्च को हत्या की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)