देश की खबरें | पंजाब पुलिस ने बिश्नोई गिरोह और रिंडा के 11 साथियों को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जघन्य अपराधों में शामिल और लॉरेंस बिश्नोई तथा हरविंदर रिंडा के 11 साथियों को यहां गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चंडीगढ़, 30 जून जघन्य अपराधों में शामिल और लॉरेंस बिश्नोई तथा हरविंदर रिंडा के 11 साथियों को यहां गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रमोद बान ने बृहस्पतिवार को कहा कि ये आरोपी पंजाब के कई पड़ोसी राज्यों में सक्रिय थे और हत्या, हत्या के प्रयास, सशस्त्र डकैती, जबरन वसूली, डकैती और नशीली दवाओं की तस्करी जैसे अपराधों में शामिल थे।

उन्होंने कहा, ''उनकी गिरफ्तारी के साथ, पंजाब पुलिस ने हत्या के कम से कम सात प्रयासों, पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास तथा डकैती के चार के प्रयासों को विफल कर दिया है।’’

बान ने कहा कि आरोपियों के पास से नौ हथियार और लूटे गए पांच वाहन बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने यह भी कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पिछले कुछ महीनों से रेकी कर रहे थे और घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया।

यह पूछे जाने पर कि क्या कोई प्रमुख हस्ती उनके निशाने पर थी, एडीजीपी ने कहा, ''मैं ऐसा कुछ नहीं बता सकता। लेकिन मैं इतना बता सकता हूं कि उनका उद्देश्य अशांति पैदा करना था।''

एडीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा के निर्देश पर इस गिरोह का संचालन कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगी विक्रम बराड़ द्वारा किया जा रहा था।

राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी बराड़ फिलहाल विदेश में है और छह राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश है। बान ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी था और सोशल मीडिया पर सक्रिय है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग पंजाब और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।

एडीजीपी ने कहा कि आरोपियों की पहचान, जालंधर के मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल, नवी, अमनदीप उर्फ शूटर, शिव कुमार उर्फ शिवा, अंकुश सभरवाल उर्फ पाया और विशाल उर्फ फौजी, मोहाली से सागर सिंह, कपूरथला के अन्नू उर्फ पहलवान, लुधियाना से अमर मलिक, सुमित जसवाल उर्फ काकू और अरुण कुमार उर्फ मणि राणा हिमाचल प्रदेश के ऊना से है।

गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में जानकारी देते हुए, जालंधर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वपन शर्मा ने कहा कि अख्तर उर्फ ​​जैसी कम से कम 16 आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\