पंजाब सरकार ने विदेशों में फंसे राज्य के लोगों के विवरण मांगे
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि विदेशों में काम कर रहे या अध्ययन कर रहे राज्य के लोगों को यहां संबंधित जिला प्रशासनों के कार्यालय के साथ संपर्क में रहने को कहा गया है।
चंडीगढ़, 25 अप्रैल पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विदेशों में फंसे और वापसी के इच्छुक राज्य के लोगों का विवरण मांगा है।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि विदेशों में काम कर रहे या अध्ययन कर रहे राज्य के लोगों को यहां संबंधित जिला प्रशासनों के कार्यालय के साथ संपर्क में रहने को कहा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ऐसे लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, विदेश में उनका वर्तमान पता, पासपोर्ट नंबर, ई-मेल आईडी और उनके साथ भारत आने वाले लोगों की संख्या के संबंध में जानकारी मुहैया कराने को कहा गया है ।
उन्होंने बताया कि ई-मेल के जरिए सूचनाएं दे सकते हैं ।
राज्य कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के प्रमुख ने सभी उपायुक्तों को एक पत्र में कहा है कि विदेशों में बहुत सारे भारतीय नागरिक काम कर रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं ।
पत्र में कहा गया, ‘‘कोविड-19 के मद्देनजर कई भारतीय वतन लौटना चाहते हैं लेकिन सभी यात्री उड़ानों पर रोक के कारण वे नहीं आ सकते। ऐसे व्यक्तियों की वापसी के लिए राज्य सरकार को विस्तृत योजना की जरूरत होगी। ’’
मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने कहा कि पंजाब सरकार ने जानना चाहा है कि विदेश में काम कर रहे या पढ़ाई कर रहे (मोहाली) जिले के कितने निवासी देश आना चाहते हैं ।
उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ऐसे सभी व्यक्ति विवरण के साथ जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)