पंजाब सरकार और ओला ने मिलकर किसानों के लिए एप किया विकसित
कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए बंद के बीच ही राज्य की मंडियों में बुधवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई।
चंडीगढ़, 15 अप्रैल पंजाब सरकार ने ऑनलाइन कार सेवा देने वाली कंपनी ओला के साथ मिलकर एक मोबाइल एप विकसित किया है जो राज्य में 17 लाख से ज्यादा किसानों को ई-पास जारी करेगा ताकि राज्य की अनाज मण्डियों में गेहूं की खरीद के दौरान भीड़ से बचा जा सके।
कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए बंद के बीच ही राज्य की मंडियों में बुधवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इस एप से मंडी में ऑनलाइन प्रबंधन और सभी ट्रेक्टर-ट्रेलर के नियमन तथा वाहनों की आवाजाही में मदद मिलेगी।
किसान तय तारीख पर बाजार आएंगे।
वहीं पंजाब में बंद के दौरान समाज की सेवा करने के लिए 25 पुलिस अधिकारियों का चयन ‘पुलिस महानिदेशक सम्मान’ के लिए किया गया।
इसमें चार पुलिस अधीक्षक, एक सहायक पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस उपाधीक्षक, छह निरीक्षक, चार उप-निरीक्षक, तीन सहायक उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह सम्मान बेहतरीन मानवीय सेवा के लिए दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)