देश की खबरें | पंजाब : जल प्रदूषण मामले में ईडी ने शराब कपंनी के सात परिसरों पर छापेमारी की

जालंधर, 16 जुलाई प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को फिरोजपुर जिले में मिट्टी और भूजल के कथित प्रदूषण के एक मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत पंजाब स्थित एक शराब कंपनी के खिलाफ छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने पंजाब, दिल्ली और मध्य प्रदेश में शराब कंपनी के सात परिसरों पर छापेमारी की। यह कंपनी मालब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड है और इसका स्वामित्व शराब व्यवसायी दीप मल्होत्रा, गौतम मल्होत्रा ​​और उनके परिवार के पास है।

आरोप है कि शराब कंपनी की एक फैक्ट्री ने फिरोजपुर जिले की जीरा तहसील में स्थित अपने परिसर के आसपास औद्योगिक अपशिष्ट डालकर और उन्हें बोरवेल के माध्यम से जमीन में बहाकर मिट्टी और भूजल को दूषित किया।

ईडी के अनुसार, इससे फैक्ट्री के चार किलोमीटर के दायरे में भूमि और जल प्रदूषण हुआ।

यह मुद्दा संसद में भी उठाया गया था, जिसके बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने केंद्रीय भूजल बोर्ड के साथ मिलकर जीरा स्थित शराब फैक्ट्री का दौरा किया था।

सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण रिपोर्ट में फैक्ट्री द्वारा कई आधारों पर पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन किए जाने का उल्लेख किया गया है।

उन्होंने बताया कि बाद में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जल प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 1974 के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में कंपनी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)