By-Election 2022 Results: संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
मतदाता (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 26 जून : पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई. संगरूर में 23 जून को हुए मतदान में 45.30 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. फरवरी में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान के विधायक चुने जाने और लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. मान, जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं, ने साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में संगरूर सीट पर जीत दर्ज की थी.

पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के लिए राज्य विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद यह पहली परीक्षा है. उपचुनाव ऐसे समय में हुआ है, जब ‘आप’ राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर विपक्षी दलों के हमलों का सामना कर रही है. उपचुनाव में ‘आप’ ने संगरूर जिला इकाई के प्रभारी गुरमैल सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. यह भी पढ़ें : Maharashtra Politics: शिंदे गुट आज फिर करेगा बैठक, 16 विधायकों को मिले नोटिस पर बनेगी रणनीति

वहीं, राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस धूरी के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को टिकट दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लों पर भरोसा जताया है. ढिल्लों बीते चार जून को भाजपा में शामिल हुए थे. शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलदीप कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी संगरूर लोकसभा उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.