जरुरी जानकारी | पंजाब के मुख्यमंत्री ने गन्ने का मूल्य 360 रुपये क्विंटल घोषित किया, किसानों ने आंदोलन समाप्त किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को राज्य में गन्ने का दाम बढ़ाकर 360 रुपये क्विंटल करने आश्वासन दिया जिसके बाद गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।
चंडीगढ़, 24 अगस्त पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को राज्य में गन्ने का दाम बढ़ाकर 360 रुपये क्विंटल करने आश्वासन दिया जिसके बाद गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।
गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग और लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल पटरियों को जाम कर दिया था।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि किसानों के साथ परामर्श के बाद, गन्ने के लिए 360 रुपये प्रति क्विंटल के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) को मंजूरी दी है। मेरी सरकार हमारे किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जय किसान, जय जवान!’’
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद किसान नेता मंजीत सिंह राय ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी लंबित बकाया राशि का भुगतान 15 दिन में कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जालंधर में अपने साथी किसानों को नाकेबंदी हटाने को कहा गया है।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)