Pulwama Attack: प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Pulwama Attack

नयी दिल्ली, 14 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उन्होंने ट्वीट किया, “अपने वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.” यह भी पढ़ें : Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- हम उनके सर्वोच्च बलिदानों को हमेशा याद रखेंगे

एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन सीआरपीएफ के काफिले में घुसाने के बाद विस्फोट कर दिया था जिससे 40 से ज्यादा सैनिकों की जान चली गई थी. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था.

Share Now

\