देश की खबरें | पुडुचेरी दिल्ली पर बड़ी जीत के करीब
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यम गति के गेंदबाज अबिन मैथ्यू (30 रन देकर चार विकेट) ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में दिल्ली का शीर्ष क्रम झकझोर दिया जिससे पुडुचेरी बड़ी जीत के करीब खड़ा है।
नयी दिल्ली, सात जनवरी मध्यम गति के गेंदबाज अबिन मैथ्यू (30 रन देकर चार विकेट) ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में दिल्ली का शीर्ष क्रम झकझोर दिया जिससे पुडुचेरी बड़ी जीत के करीब खड़ा है।
पुडुचेरी ने पहली पारी में 244 रन और दिल्ली ने 148 रन बनाये। पहली पारी के आधार पर 96 रन से पिछड़ रही दिल्ली की दूसरी पारी की शुरूआत काफी चुनौतीपूर्ण रही जिसमें मैथ्यू ने कप्तान यश धुल (23), लक्ष्य थरेजा (24) और हिम्मत सिंह (05) को आउट कर मेजबान टीम का स्कोर छह विकेट पर 84 रन कर दिया।
पहली पारी में सात विकेट झटकने वाले गौरव यादव ने 39 रन देकर दो और सौरभ यादव ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
दिल्ली के लिए ऋतिक शौकीन ने कुछ देर टिककर खेलते हुए 19 रन जोड़े लेकिन टीम ने स्टंप तक 40 ओवर में आठ विकेट पर 126 रन बनाये। इससे उसकी बढ़त महज 30 रन की है।
हर्ष त्यागी 13 और इशांत शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पुडुचेरी अंतिम दिन मजबूत स्थिति में होगी और दिल्ली की पारी जल्द समेटकर जीत हासिल करना चाहेगी।
देहरादून में मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 243 रन पर घोषित कर उत्तराखंड को जीत के लिए 376 रन का लक्ष्य दिया।
दूसरी पारी में यश दूबे (59 रन), शुभम शर्मा (89 रन) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 53 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
इससे पहले सारांश जैन (100 रन) ने अय्यर (89 रन) के साथ मिलकर मध्य प्रदेश को पहली पारी में 323 रन बनाने में मदद की।
उत्तराखंड ने छह विकेट पर 170 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम 192 रन पर सिमट गयी। कुमार कार्तिकेय ने 59 रन देकर चार विकेट झटके।
स्टंप तक उत्तराखंड ने एक विकेट गंवाकर सात रन बना लिये थे और टीम 368 रन से पिछड़ रही है।
वड़ोदरा में पहली पारी में 351 रन बनाने वाली बड़ौदा ने शाश्वत राव (102 रन) के शतक और विष्णु सोलंकी (79 रन) के अर्धशतक से दूसरी पारी चार विकेट पर 258 रन पर घोषित की और ओडिशा को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य दिया जिसने अनुराग सारंगी के 56 रन से स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 103 रन बना लिये।
कप्तान शांतनु मिश्रा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर उनके साथ संदीप पटनायक (नाबाद 01) मौजूद हैं।
जम्मू में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच मैच ड्रा की ओर है क्योंकि तीसरे दिन केवल 3.3 ओवर का खेल हो पाया।
हिमाचल प्रदेश ने तीसरे दिन एक विकेट पर 109 रन से खेलते हुए इस स्कोर में 11 रन जोड़े।
जम्मू ने पहली पारी में 100 रन बनाये थे।
स्टंप तक हिमाचल प्रदेश का स्कोर एक विकेट पर 120 रन था। प्रशांत चोपड़ा 48 और अंकित कलसी 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)