देश की खबरें | जनता को जानने का हक है कि समीर वानखेड़े दोहरी जिंदगी जी रहे हैं : मलिक ने अदालत से कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि उन्होंने समीर वानखेड़े के खिलाफ इसलिए बोला क्योंकि जनता को जानने का हक है कि एससीबी अधिकारी ने किस प्रकार अपनी जाति के बारे में झूठ बोलकर यह नौकरी हासिल की।

मुंबई, 16 दिसंबर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि उन्होंने समीर वानखेड़े के खिलाफ इसलिए बोला क्योंकि जनता को जानने का हक है कि एससीबी अधिकारी ने किस प्रकार अपनी जाति के बारे में झूठ बोलकर यह नौकरी हासिल की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता ने दो दिन पहले दायर हलफनामे में कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को पता चले कि नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक वानखेड़ ‘‘हिन्दू और मुसलमान’ के रूप में ‘दोहरी जिंदगी’ जी रहे हैं।

हलफनामे में कहा गया है, ‘‘मेरे द्वारा प्रकाशित दस्तावेज दिखाते हैं कि कैसे गैरकानूनी तरीके से समीर वानखेड़े ने यह नौकरी पायी और अपना कर्तव्य निभाते हुए किस प्रकार के गलत कार्य किए हैं।’’

हलफनामे में कहा गया है, ‘‘इसलिए जनता को इससे जुड़ी सच्चाई जानने का अधिकार है।’’

मलिक ने समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे के जवाब में हलफनामा दायर किया है।

मलिक ने नवंबर में समीर वानखेड़े के खिलाफ कई ट्वीट किए थे, जिनमें तमाम आरोपों के साथ यह भी कहा था कि वानखेड़े जन्म से मुसलमान हैं और उन्होंने केन्द्र सरकार में नौकरी पाने के लिए खुद को अनुसूचित जाति का बताया और फर्जी जाति प्रमाणपत्र जमा किया। इसके बाद ज्ञानदेव ने मलिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया।

ज्ञानदेव ने मलिक के आरोपों से इंकार किया है और दावा किया कि राकांपा नेता उन्हें और उनके परिवार को निशाना बना रहे हैं क्योंकि मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एक टीम ने मंत्री के दामाद को गिरफ्तार किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\