अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शांत लेकिन JDU-BJP में दरार

सशस्त्र बलों में भर्ती संबंधी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ बिहार में हिंसक विरोध भले ही एक सप्ताह के भीतर शांत हो गया हो लेकिन इसके चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच पैदा हुई दरार गठबंधन पर गहरा असर डाल सकती है.

बीजेपी (Photo Credits PTI

पटना, 22 जून : सशस्त्र बलों में भर्ती संबंधी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ बिहार में हिंसक विरोध भले ही एक सप्ताह के भीतर शांत हो गया हो लेकिन इसके चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच पैदा हुई दरार गठबंधन पर गहरा असर डाल सकती है.

जदयू जिसने भाजपा के पिछले सप्ताह अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन से निपटने में प्रशासन की विफलता के आरोप को अपने नेता के अपमान के रूप में लिया था, अब दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त की समन्वय समिति (ऐसा मंच जहां सहयोगियों के बीच मतभेदों को दूर किया जाता है) को पुनर्जीवित करने पर जोर दे रहा है . यह भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: वापस लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख, बोले- मुझे सूरत में कैद कर रखा गया था

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘उस समय राजग समन्वय समिति की अध्यक्षता हमारे नेता जॉर्ज फर्नांडीस करते थे. हर महीने बैठक होती थी. अब इस तरह के मंच की अनुपस्थिति में लोग एक-दूसरे से कहने के बजाय मीडिया के सामने अपने मतभेद व्यक्त करते हैं.’’

Share Now

\