देश की खबरें | प्रदर्शनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात की, ज्ञापन सौंपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आर जी कर अस्पताल में एक चिकित्सक से कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या के विरोध में कनिष्ठ चिकित्सकों ने सोमवार को कोलकाता में राजभवन तक मार्च निकाला और राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक ज्ञापन सौंपा।

कोलकाता, 14 अक्टूबर आर जी कर अस्पताल में एक चिकित्सक से कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या के विरोध में कनिष्ठ चिकित्सकों ने सोमवार को कोलकाता में राजभवन तक मार्च निकाला और राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक ज्ञापन सौंपा।

मुस्तफी अहमद, देबाशीष हलदर और सत्यदीप सरकार समेत पांच कनिष्ठ चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की।

हलदर ने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हमसे कोई वादा नहीं किया है।’’

हलदर ने कहा, ‘‘सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में जो कहा है, हम उसे स्वीकार नहीं कर सकते कि अपराध में केवल एक व्यक्ति शामिल था। हम आर जी कर अस्पताल में चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या की त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग करते हैं।’’

कनिष्ठ चिकित्सकों ने अपने सहकर्मी से कथित बलात्कार और हत्या की घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर राजभवन तक मार्च किया।

चिकित्सकों ने धर्मतला के समीप डोरिना चौराहे से यह मार्च निकाला जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\