देश की खबरें | एसडीएमसी के प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हुआ, नौ पुलिसकर्मी घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दिल्ली में सफाई कार्य के निजीकरण के दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के कथित प्रस्ताव के खिलाफ 2,000 सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया। इस दौरान एक एसीपी समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस प्रदर्शन में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के चार विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय भाटिया ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क बंद कर दी और जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- कोरोना से बच्चों की सुरक्षा जरूरी.

पुलिस ने कहा कि इस दौरान कमला मार्केट के एसीपी समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस संबंध में 13 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

भाटिया ने कहा, ''हमने कमला मार्केट थाने में चार विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस की अनुमति के बिना सिविक सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया और साथ ही कोविड-19 दिशा-निर्देशों का भी उल्लंघन किया।''

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार के काॅलेजों में बढ़ी 1330 सीटें, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- यह पांच-छह नए काॅलेज खोलने के बराबर.

सिविक सेंटर के बाहर सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन में आप विधायकों राखी बिड़ला, कुलदीप कुमार, अखिलेश त्रिपाठी और रोहित कुमार तथा कुछ कार्यकर्ताओं हिस्सा लिया था।

खबर के अनुसार दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने कथित रूप से सफाई कर्मचारियों के काम का निजीकरण करने का प्रस्ताव रखा है, जिसका सफाई कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)