Usmanpur Murder Case: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में 34 वर्षीय एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. मृतक विक्की के परिवार ने हत्या के विरोध में सड़क पर शव रखकर लगभग दो घंटे तक जाम लगाए रखा.
नयी दिल्ली, 16 जून : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में 34 वर्षीय एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. मृतक विक्की के परिवार ने हत्या के विरोध में सड़क पर शव रखकर लगभग दो घंटे तक जाम लगाए रखा. पुलिस ने बताया कि विक्की के छोटे भाई संजय की भी 26 मार्च को हत्या कर दी गई थी.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) जॉय तिर्की ने कहा, "संजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उसका (संजय) बड़ा भाई विक्की शनिवार को जब स्कूटर से घर लौट रहा था तो उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई." यह भी पढ़ें : Mohan Yadav Administered Oath: उज्जैन में मोहन यादव ने दिलाई जल संरक्षण और संवर्धन की शपथ
अधिकारी ने बताया कि उस्मानपुर के शांति मोहल्ला इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने विक्की का पीछा किया और उस पर तीन गोलियां दागीं. पुलिस उपायुक्त ने कहा, "एक गोली विक्की के सिर के पिछले हिस्से में लगी जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर तीन खाली कारतूस मिले हैं."
उन्होंने कहा कि पुलिस को हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का संदेह है.