Pro Kabbadi League: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी टली, जानें वजह
एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीमों की निर्बाध तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आयोजकों ने इसके 10वें सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को फिलहाल आगे बढ़ा दिया है.
मुंबई, दो सितंबर: एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीमों की निर्बाध तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आयोजकों ने इसके 10वें सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को फिलहाल आगे बढ़ा दिया है. यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup 2023 3rd Match: हाई वोल्टेज मुकाबले में विराट कोहली पर होगी सबकी निगाहें, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये अनोखा रिकॉर्ड
भारतीय अमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) के अनुरोध पर इस नीलामी को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. खिलाड़ियों की नीलामी पहले आठ और नौ सितंबर को होने वाली थी.
पीकेएल के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमें एशियाई खेलों में कबड्डी प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीमों की तैयारियों के मद्देनजर पीकेएल के 10वें सत्र के खिलाड़ियों की नीलामी को स्थगित करने के लिए एकेएफआई प्रशासक से औपचारिक अनुरोध प्राप्त हुआ है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मशाल और एकेएफआई का मानना है कि यह भारतीय कबड्डी के लिए बेहद महत्वपूर्ण आयोजन है.’’ आयोजक पीकेएल टीमों और प्रसारकों के परामर्श से खिलाड़ियों की नीलामी के लिए नयी तारीखों की घोषणा करेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)