आगरा (उत्तर प्रदेश), 29 दिसंबर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को आगरा में वाल्मिकी समुदाय से कहा कि वे उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए अपने समाज से लोगों के नाम सुझाएं।
पार्टी की महासचिव ने एमजी रोड पर स्थित सुभाष पार्क के वाल्मिकी वाटिका में वाल्मिकी समुदाय के लोगों के साथ बातचीत में यह बात कही।
बैठक के बाद प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अरुण वाल्मिकी की मौत के बाद जब मैं आगरा आयी थी तो, मैं सोच रही थी कि वाल्मिकी समाज के लिए क्या कर सकती हूं। हाथरस हो या आगरा, हमने समाज के लोगों के खिलाफ बार-बार अत्याचार होते हुए देखा है।’’
वाल्मिकी समाज से ताल्लुक रखने वाले अरुण नारवार की अक्टूबर में कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अरुण पर जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी का आरोप था।
वह अरुण की मौत के बाद उसके परिजनों से भी मिलने आयी थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘वाल्मिकी समुदाय से उम्मीदवार उतारने के कांग्रेस पार्टी के फैसले का लक्ष्य राज्य और देश को संदेश देना है कि आगरा और हाथरस में अत्याचार झेलने वाले लोग अपनी लड़ाई खुद लड़ सकें, मजबूती से लड़ सकें।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए चार-पांच दिन पहले पार्टी का एक शिष्टमंडल वाल्मिकी समाज के पास भेजा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)