Jammu And Kashmir: निजी शिक्षण संस्थान सभी के लिए शिक्षा की सुलभता सुनिश्चित करें: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को शिक्षा क्षेत्र में बदलाव का आह्वान करते हुए कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों को अवश्य ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे शिक्षा सभी वर्गों खासकर समाज के कमजोर तबके के लिए सुलभ हो.
जम्मू, 29 जनवरी : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को शिक्षा क्षेत्र में बदलाव का आह्वान करते हुए कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों को अवश्य ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे शिक्षा सभी वर्गों खासकर समाज के कमजोर तबके के लिए सुलभ हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज में एक नया विश्वास जगाया है और भारत के प्राचीन वैभव को पुनर्स्थापित किया है.
सिन्हा ने जम्मू के मिरान साहिब में एशियन स्कूल के नये परिसर के उद्घाटन से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘शिक्षा क्षेत्र का बदलाव हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए. निजी शैक्षिक संस्थान को अवश्य ऐसे उपाय करने चाहिए ताकि शिक्षा सभी के लिए सुलभ एवं किफायती हो तथा समाज का कमजोर तबका भी लाभान्वित हो एवं शिक्षा क्षेत्र वाकई समावेशी हो. उत्तराखंड के देहरादून के इस प्रतिष्ठित सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय ने जम्मू में अपनी शाखा शुरू की है.
इस अवसर पर वृंदावन के वात्सल्य ग्राम की संस्थापक साध्वी ऋंतभरा मौजूद थीं. सिन्हा ने कहा,‘‘ तीन दशक से अधिक समय से हमारे शिक्षा क्षेत्र में ठहराव आ गया था. उसने समाज के मनोबल को बुरी तरह प्रभावित किया था और देश का विश्वास डगमगा गया था.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज में नया विश्वास जगाया है. उन्होंने कहा,‘‘ उन्होंने भारत के प्राचीन वैभव को पुनर्स्थापित किया है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)