देश की खबरें | राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में निजी बस पुलिया से टकराई, दस लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार दोपहर बाद एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जयपुर, 29 अक्टूबर राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार दोपहर बाद एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना लक्ष्मणगढ़ में अपराह्न करीब दो बजे की है जब सालासर से आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।

जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और काफी संख्या में यात्री घायल हुए हैं जिन्हें लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।’’

शर्मा के अनुसार, ‘‘संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\