Bangladesh: प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी को तोहफे में भेजे 2,600 किलोग्राम आम
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम मोदी (Photo Credits File)

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina)  ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी  को हरिभंगा किस्म के 2,600 किलोग्राम आम उपहार में दिये हैं. ‘डेली स्टार’ अखबार की खबर के अनुसार एक ट्रक आमों के 260 कार्टन लेकर रविवार दोपहर जेसोर में बीनापोल बंदरगाह से बांग्लादेश-भारत सीमा के पार गया. बीनापोल कस्टम हाउस के उपायुक्त अनुपम चकमा के हवाले से खबर में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच ‘‘मैत्री के प्रतीक’’ के रूप में आमों को भेजा गया है.

‘ढाका ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार आम रंगपुर क्षेत्र में उगाये जाने वाले हरिभंगा किस्म के हैं, इस किस्म के आम आकार में गोल, रेशेदार और आमतौर पर 200 से 400 ग्राम वजन के होते हैं. समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश (यूएनबी) की खबर के अनुसार कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग के प्रथम सचिव (राजनीतिक) मोहम्मद समीउल कादर ने इन आमों को प्राप्त किया। ये आम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अन्य राजनीतिक नेताओं के लिए भी हैं. यह भी पढ़े: 50 Years of Bangladesh Independence: पीएम मोदी पहुंचे बांग्लादेश, एयरपोर्ट पर शेख हसीना ने किया स्वागत, देखें Video

भारतीय उपमहाद्वीप की राजनीति में ‘‘मैंगो डिप्लोमेसी’’ एक परंपरा रही है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक और परवेज मुशर्रफ उन व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत सरकार को आम भेंट किये थे.