ताजा खबरें | ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को होगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को ऋषिकेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
देहरादून, 10 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को ऋषिकेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
उन्नीस अप्रैल को उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री की यह दूसरी रैली है। इससे पहले, प्रधानमंत्री दो अप्रैल को पिथौरागढ़ में भी एक जनसभा कर चुके हैं।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बुधवार को यहां बताया कि ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में होने वाली इस चुनावी रैली के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि दिन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड से लगाव को देखते हुए उन्हें सुनने के लिए लोगों का उत्साह देखते बन रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह को देखकर साफ है कि ऋषिकेश में रैली नहीं बल्कि रैला उमड़ने जा रहा है।
दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री के उत्तराखंड से लगाव के दावों को 'खोखला एवं झूठ का पिटारा' करार दिया और कहा कि ऋषिकेश में होने वाली रैली में उन्हें प्रदेश की जनता के कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री नारी शक्ति वंदन की बात करते हैं तो प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड के लिए जिम्मेदार 'वीवीआइपी' के नाम का आज तक खुलासा क्यों नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सेना के सम्मान की बात कहते हैं लेकिन केंद्र सरकार द्वारा 'अग्निवीर' योजना लाकर सेना को कमजोर करने के साथ ही देश सेवा की अभिलाषा रखने वाले युवाओं के साथ छल क्यों किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव उत्तराखंड में पड़ा है।
धस्माना ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले में मुख्य आरोपी भाजपा के दो नेताओं— हाकम सिंह एवं संजय धारीवाल को पार्टी के किन नेताओं का संरक्षण था।
उन्होंने कहा कि सिलक्यारा सुरंग बनाने वाली कंपनी नवयुग इंजीनियरिंग के 'एस्केप टनल' न बनाने के कारण 18 दिनों तक 41 श्रमिकों की जान फंसी रही लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने का कारण यह तो नहीं है कि उसने चुनावी बांड खरीदकर भाजपा को मोटा चंदा दिया ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तराखंड से विशेष लगाव होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री केवल झूठ और जुमलों का पिटारा हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से लेकर हवाई अडडों के निर्माण तक सभी काम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं और प्रधानमंत्री योजनाओं का नाम बदलकर खुद उसका श्रेय ले रहे हैं ।
दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)