PM मोदी ने अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं दीं
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- PTI)

नई  दिल्ली: चार जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वहां के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर हम स्वतंत्रता और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर यह दिन मनाया जाता है।”

मोदी ने ट्वीट किया, “मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं.

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम स्वतंत्रता और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर यह दिन मनाया जाता है. 4 जुलाई को अमेरिका हर साल अपना स्वतंत्रता दिवस (Independent Day) मनाता है. यूनाइट्स स्टेट्स का स्वतंत्रता दिवस पहली बार 1777 में मनाया गया था.

पीएम मोदी का ट्वीट:- 

संयुक्त राज्य अमेरिका (United State Of America) की स्वतंत्रता की घोषणा 4 जुलाई 1776 को हुई थी. अमेरिका में इस दिन को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर शहरों में परेड (Parade), आतिशबाजी आदि का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार यहां कोरोना वायरस का असर साफ नजर आ रहा है. जिसके चलते सुरक्षित तरीके से इस विशेष दिन को मनाया जाएगा.