Rahul Gandhi On PM: राहुल गांधी ने पीएम पर तंज कसते हुए उन्हें टेम्पो वाले अरबपतियों का एक ' कठपुतली राजा ' बताया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें “टेम्पो वाले अरबपतियों” का एक “कठपुतली राजा” बताया.

Credit -ANI

नयी दिल्ली, 11 मई कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें “टेम्पो वाले अरबपतियों” का एक “कठपुतली राजा” बताया.कांग्रेस को “अडाणी और अंबानी” से “टेम्पो में नकदी” मिलने की टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें शुक्रवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में उनके भाषण के कुछ अंश शामिल हैं.

वीडियो के साथ उन्होंने पोस्ट किया, “नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं.एक ‘कठपुतली राजा’ जिनकी डोर ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ के हाथों में है.”लखनऊ में कार्यक्रम में गांधी ने प्रधानमंत्री पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया था और कहा था कि वह एक “राजा” हैं.गांधी ने कार्यक्रम में कहा था, “मोदी जी राजा हैं...वह प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं। उन्हें मंत्रिमंडल, संसद या संविधान से कोई लेना-देना नहीं है. वह 21वीं सदी के राजा हैं और दो या तीन फाइनेंसर के लिए मुखौटा हैं जिनके पास वास्तविक शक्ति है.” यह भी पढ़े :‘Congress Welcomes This Initiative’: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ बहस के निमंत्रण को किया स्वीकार कहा- ‘देश को उम्मीद है प्रधानमंत्री इसमें हिस्सा लेंगे’

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर “अंबानी और अडाणी” के साथ “सौदा” करने का आरोप लगाया था और पूछा था कि क्या पार्टी को उन्हें “गाली देना” बंद करने के लिए दो उद्योगपतियों से “काले धन का टेम्पो भरा” मिला था.

कांग्रेस द्वारा अब तक “अंबानी-अडाणी” मुद्दे का इस्तेमाल मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधने के लिए किया जाता था, लेकिन अब विमर्श में बदलाव करते हुए प्रधानमंत्री ने मांग की कि पार्टी यह बताए कि उसने इस मुद्दे को उठाना क्यों बंद कर दिया है जैसा कि उसके “शहजादे (राहुल गांधी)” पिछले पांच वर्षों से करते थे और पूछा कि क्या उसने “सौदा” किया है.गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री को इस संबंध में सीबीआई या ईडी जांच का आदेश देना चाहिए कि क्या अडाणी और अंबानी ने पार्टी को काला धन भेजा था.

प्रशांत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\