प्रधानमंत्री मोदी ने गेमिंग उद्योग को लेकर देश के शीर्ष 'गेमर्स' से किया संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'गेमिंग' उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भारत के कुछ शीर्ष 'गेमर्स' के साथ बातचीत की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'गेमिंग' उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भारत के कुछ शीर्ष 'गेमर्स' के साथ बातचीत की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मालवीय ने ‘एक्स’ पर खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का एक छोटा वीडियो साझा करते हुए कहा कि उन्होंने गेमिंग उद्योग में हो रहे नए क्रियाकलापों और कैसे मोदी सरकार ने भारत में गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले गेमर्स की रचनात्मकता को मान्यता दी है पर चर्चा की.
भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने गेमिंग उद्योग में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा करते हुए जुआ बनाम गेमिंग से संबंधित मुद्दों पर भी बातचीत की. मालवीय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गेमिंग इंटरेक्शन’ किया और इसमें तीर्थ मेहता, पायल धारे, अनिमेष अग्रवाल, अंशु बिष्ट, नमन माथुर, मिथिलेश पाटनकर, गणेश गंगाधर जैसे शीर्ष भारतीय गेमर्स के साथ पीसी और वीआर गेम्स खेले.’’ यह भी पढ़ें : न्यायालय ने 2010 के बरेली दंगा मामले में मौलना तौकीर रजा खान के खिलाफ जारी वारंट के अमल पर रोक लगाई
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने गेमिंग उद्योग में नए क्रियाकलापों और कैसे मोदी सरकार ने भारत में गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले गेमर्स की रचनात्मकता को कैसे मान्यता दी है, इस पर भी चर्चा की. गेमिंग उद्योग में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा करते हुए जुआ बनाम गेमिंग से संबंधित मुद्दों पर भी उन्होंने चर्चा की.’’ मालवीय ने कहा, ‘‘पूरी बातचीत जल्द ही सामने आएगी.’’