देश की खबरें | प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार रात को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बातचीत की और राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। सीएमओ ने यह जानकारी दी।

अमरावती, छह मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार रात को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बातचीत की और राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। सीएमओ ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक विज्ञप्ति में कहा, "दोनों ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार और संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की।"

मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में बताया।

विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया, "बुनियादी ढांचे में काफी सुधार हुआ है और हम कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर उपचार प्रदान कर रहे हैं। हम स्थिति के अनुरूप सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को केंद्र को एक एसओएस भेजा, जिसमें चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की गई, क्योंकि राज्य में ऑक्सीजन की मांग 15 मई तक 1,000 टन तक पहुंचने की उम्मीद है।

हालांकि केंद्र सरकार ने अब विभिन्न स्रोतों से 480 टन चिकित्सा ऑक्सीजन राज्य को आवंटित की है।

वर्तमान में राज्य में भंडारण क्षमता 515 टन है।

इस समय राज्य भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर लगभग 25,000 कोविड-19 रोगी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\