नयी दिल्ली, चार अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि जिन्हें इसमें प्रत्याशित सफलता नहीं मिल सकी है उन्हें याद रखना चाहिए कि जिंदगी बहुत से मौकों से भरी हुई है।
यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के परिणाम घोषित कर दिये। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी प्रदीप सिंह ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
कa class="social-icon-sm linkedin-sm" href="javascript:void(0);" onclick="shareOpen('https://www.linkedin.com/cws/share?url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fprime-minister-congratulates-successful-candidates-for-civil-services-examination-r-615897.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">