जरुरी जानकारी | इंदौर में चना कांटा, मूंग, तुअर, उड़द के भाव में तेजी

इंदौर, 21 सितंबर स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को चना कांटा 100 रुपये, मूंग 100 रुपये, तुअर (अरहर) 200 रुपये और उड़द के भाव में 1000 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। दालों में चना दाल 100 रुपये, तुअर दाल 200 रुपये, मूंग दाल 100 रुपये, उड़द की दाल 400 रुपये एवं उड़द मोगर 400 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

यह भी पढ़े | Earn Money by Keeping Gold in Bank: घर में रखे सोने से ऐसे करें कमाई, गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम से मिलेगा फायदा.

दलहन

चना (कांटा) 5175 से 5200

यह भी पढ़े | How to Change Mobile Number in Aadhar Card: आधार कार्ड में ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर, यहां समझें स्टेप टू स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस.

मसूर 5600 से 5650,

मूंग 6800 से 7200, मूंग बारिश 7000 से 7500,

तुअर निमाड़ी (अरहर) 5700 से 6500, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 6800 से 6900,

उड़द 7500 से 8000, हल्की 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9100 से 9200,

तुअर दाल फूल 9300 से 9500,

तुअर दाल बोल्ड 9700 से 9900,

चना दाल 6400 से 6900

मसूर दाल 6650 से 6950,

मूंग दाल 7900 से 8200,

मूंग मोगर 8900 से 9400

उड़द दाल 8700 से 9000,

उड़द मोगर 9200 से 9700 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 8100 से 9500,

तिबार 7000 से 8000,

दुबार 6000 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4700 से 7000,

कालीमूंछ 6900 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2800,

हंसा सैला 2500 से 2700,

हंसा सफेद 2300 से 2500,

पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)