जरुरी जानकारी | घरेलू तेल उद्योग पर सस्ते खाद्य तेलों के आयात का दबाव, पिछले कुछ महीनों में 30 प्रतिशत तक टूटा बाजार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सस्ते खाद्य तेलों के आयात का दबाव जारी है। देशी तेल विदेशों से होने वाले सस्ते आयातित तेल के कारण सीमित दायरे में बोले जा रहे हैं।

नयी दिल्ली, 26 जून स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सस्ते खाद्य तेलों के आयात का दबाव जारी है। देशी तेल विदेशों से होने वाले सस्ते आयातित तेल के कारण सीमित दायरे में बोले जा रहे हैं।

बाजार सूत्रों का कहना है कि सरकार को सस्ते आयातित तेलों पर शुल्क बढ़ाने से घरेलू तिलहन उत्पादक किसानों के उत्पादों के भाव विदेशी सस्ते तेलों से प्रतिस्पर्धा कर पायेंगे। इस कदम से सरकार को राजस्व का फायदा भी होगा, वहीं घरेलू तेल उद्योग पूरी क्षमता से काम कर पायेंगे और रोजगार भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.

सूत्रों ने कहा कि सस्ते आयातित तेलों की आवक बढ़ने से सरसों, मूंगफली और सोयाबीन जैसे देशी तेलों के बाजार पर दबाव है। पिछले कुछ महीनों के दौरान इन तेलों का बाजार 30 प्रतिशत से कहीं अधिक ही टूट चुका है। लॉकडाऊन उठने के बाद बाजार में सस्ते आयातित तेलों की मांग बढ़ी है। इसका खामियाजा घरेलू उत्पादकों को भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में सरकार को उचित कदम उठाने चाहिये।

उन्होंने कहा कि मंडियों में सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग पांच प्रतिशत नीचे बिक रही है जबकि नये भाव के अनुसार वहां यह कीमत लगभग 10 प्रतिशत कम है। वायदा कारोबार में भी सोयाबीन का भाव लगभग पांच प्रतिशत टूटा हुआ है। ऐसे में सोयाबीन की बिजाई प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़े | PAN-Aadhaar Linking Deadline: पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख अब 31 मार्च 2021, टैक्सपेयर्स को भी मिली राहत.

शुक्रवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,610- 4,635 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,835 - 4,885 रुपये।

वनस्पति घी- 990 - 1,095 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,160 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,950 - 2,000 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,570 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,540 - 1,680 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,605 - 1,725 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 13,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,950 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,850 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,840 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,150 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,700 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,940 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,830- 3,855 लूज में 3,630--3,655 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\