देश की खबरें | राष्ट्रपति कोविंद ने किन्नौर त्रासदी पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री से बात की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किन्नौर में भूस्खलन त्रासदी पर बात की और लोगों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की।

नयी दिल्ली, 12 अगस्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किन्नौर में भूस्खलन त्रासदी पर बात की और लोगों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे बताया गया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद मलबे में फंसे लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए अभियान बृहस्पतिवार सुबह पुन: शुरू हुआ था तथा इस दौरान चार और शव बरामद हुए हैं। इस आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने किन्नौर में हुई त्रासदी के बारे में जानने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से बात की। मैंने लोगों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।’’

निचार तहसील के निगुलसारी क्षेत्र के चौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर बुधवार की दोपहर को भूस्खलन के बाद पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस आ गई थी, जो रिकांग पियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी।

इस आपदा में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\