नयी दिल्ली, 14 अप्रैल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशावासियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि लोग उनके सिद्धांतों पर चलते हुए वैश्विक शांति तथा पारस्परिक सद्भाव के लिए कार्य करेंगे।
राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय के लोगों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं। भगवान महावीर अहिंसा की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने मानवता को सत्य और अपरिग्रह की शिक्षा दी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी कामना है कि उनके सिद्धांतों पर चलते हुए, हम वैश्विक शांति तथा पारस्परिक सद्भाव के लिए कार्य करें।’’
महावीर जयंती 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के अवसर पर मनाई जाती है।
राष्ट्रपति ने वैशाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नब बर्ष, वैशाखड़ी और पुतान्दु पिरापु पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने कहा, ‘‘ देश के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न तौर-तरीकों से मनाए जाने वाले ये त्योहार हमारी विविधता और बहुलता को दर्शाते हैं। मेरी मंगल कामना है कि ये पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाएं ।’’
दीपक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)