हैदराबाद,16 जून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को यहां के डुंडीगल में वायु सेना अकादमी में ‘कम्बाइंड ग्रैजुएशन परेड’(सीजीपी) में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय वायु सेना की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के भर्ती पूर्व चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने के अवसर पर 211वें पाठ्यक्रम का सीजीपी भव्य तरीके से एएफए में मनाया जाएगाबयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति सीजीपी में बतौर मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी (आर ओ)शामिल होंगी.
बयान के अनुसार परेड के दौरान फ्लाइट कैडेट्स के रैंक उनकी वर्दी पर कंधे पर लगाए जाते हैं कैडेट्स किस शाखा में शामिल किए जा रहे हैं ,इसके आधार पर आरओ कैडे्टस की सीने पर ‘विंग’ और ‘ब्रेवेट्स’ भी लगाते हैं इसमें कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान भारतीय नौसेना, भारतीय तट रक्षक के अधिकारियों और मित्र विदेशी देशों के कैडेट्स को ‘विंग्स’ और ‘ब्रेवेट्स’ लगाए जाते हैं.यह भी पढ़े: जेएनयू भारत की सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करता है: राष्ट्रपति मुर्मू
उत्कृष्टता के क्रम में पहले आए वायु सेना के फ्लाइट कैडेट को परेड का नेतृत्व करने का मौका दिया जाएगा। साथ ही उन्हें ‘‘ सॉर्ड ऑफ ऑनर’’ तथा राष्ट्रपति फलक प्रदान किया जाता है बयान में कहा गया कि ग्राउंड ड्यूटी की शाखाओं में उत्कृष्टता क्रम में प्रथम आने वाले फ्लाइट कैडेट को भी राष्ट्रपति फलक से सम्मानित किया जाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)