देश की खबरें | उत्तराखंड में सिंगोली-भटवारी जलविद्युत परियोजना शुरू करने की तैयारी पूरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में 99 मेगावाट की सिंगोली-भटवारी जलविद्युत परियोजना शुरू करने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।
देहरादून, 21 सितंबर लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में 99 मेगावाट की सिंगोली-भटवारी जलविद्युत परियोजना शुरू करने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।
वर्ष 2013 की प्राकृतिक आपदा में यह निर्माणाधीन परियोजना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी ।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कुत्ते को लेकर झड़प, गुस्साए शख्स ने बुजुर्ग को मारी गोली.
लार्सन एंड टुब्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रह्मण्यन ने कहा, ''हमने एक बार फिर से दुर्गम भूभागों, मानसूनी लहरों, प्राकृतिक आपदाओं जैसी विकट कठिनाइयों के बीच अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया है और गढ़वाल हिमालय में इस आधुनिक हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट को सफलतापूर्वक शुरू किया है।’’
उन्होंने कहा कि इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में दुर्गम पहाड़ी भूभाग, घने जंगल और अत्यंत ठंडे मौसम के चलते संक्षिप्त कार्य समय, भूस्खलन और मानसूनी बाढ़ जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा ।
सालाना 40 करोड़ यूनिट्स नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करने की क्षमता वाले इस जल-विद्युत संयंत्र के शुरू होने से प्रदेश को काफी मजबूती मिलेगी ।
यह संयंत्र रूद्रप्रयाग से लगभग 25 किमी दूर उखीमठ के पास चारधाम मार्ग पर स्थित है।
यह संयंत्र न्यूनतम उत्पादन लागत पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करायेगा और दिन में दो बार समय के बराबर अंतराल पर ढाई घंटों का पीक डिमांड लोड भी उठायेगा जिससे गैर-मानसूनी महीनों में भी राहत मिल सकेगी और बिजली की अधिकतम आवश्यकता भी पूरी हो सकेगी ।
मानसून तथा ठंड जैसी चुनौतियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने परियोजना को पूरा करने की निर्धारित अवधि बढ़ाकर इसे पूरा करने में सहयोग दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)