देश की खबरें | प्रसव पीड़ा से गुजर रही गर्भवती महिला की सड़क पर मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बदायूं में प्रसव पीड़ा से गुजर रही एक गर्भवती महिला की जिला अस्तपाल कर्मियों की कथित लापरवाही की वजह से बृहस्पतिवार को सड़क पर मौत हो गई।

बदायूं (उप्र), नौ जुलाई बदायूं में प्रसव पीड़ा से गुजर रही एक गर्भवती महिला की जिला अस्तपाल कर्मियों की कथित लापरवाही की वजह से बृहस्पतिवार को सड़क पर मौत हो गई।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़े | विकास दुबे को लेकर उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह का बड़ा खुलास, कहा- थोड़ी सी भी गलती होती तो वह मंदिर से दर्शन करने के बाद वहां से भाग जाता.

जिले के हजरतपुर थाना इलाके की रहने वाली गीता को उसके परिजन और आशा कार्यकर्ता संगीता कुमारी प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर गए थे।

कुमारी ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात कर्मियों ने गीता की हालत नहीं देखी और उसे सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गीता को पहले से रक्तस्राव हो रहा था।

यह भी पढ़े | यूपी में कल रात से फिर लागू होगा सख्त लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.

उसने आरोप लगाया, ‘‘अस्पताल प्रशासन ने गीता की हालत गंभीर होने के बावजूद उसे जांच के लिए दूसरे अस्पताल तक जाने के लिए किसी भी तरह का वाहन उपलब्ध नहीं कराया। मजबूरन, वह पैदल आगे बढ़ी, लेकिन महज 20 कदम की दूरी पर आम्बेडकर पार्क के पास सड़क पर गिर गई और उसकी सड़क पर ही मौत हो गई।’’

बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी यशपाल सिंह ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\