Indian Grand Prix One: प्रवीण चित्रावेल, शैली सिंह का इंडियन ग्रां प्री वन में शानदार प्रदर्शन, 17 . 12 मीटर की कूद लगाकर जीता स्वर्ण पदक

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावेल ने इंडियन ग्रां प्री 1 में मंगलवार को 17 . 12 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता लेकिन पेरिस ओलंपिक के लिये 17 . 22 मीटर का क्वालीफाइंग मार्क पार नहीं कर सके.

प्रवीण चित्रावेल (Photo Credit: X)

बेंगलुरू, 30 अप्रैल: एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावेल ने इंडियन ग्रां प्री 1 में मंगलवार को 17 . 12 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता लेकिन पेरिस ओलंपिक के लिये 17 . 22 मीटर का क्वालीफाइंग मार्क पार नहीं कर सके. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तमिलनाडु के चित्रावेल ने चौथे प्रयास में 17 . 12 मीटर का आंकड़ा छुआ. यह भी पढ़ें: Australia T20 World Cup Squad 2024: मिचेल मार्श की अगुवाई में आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम घोषित, स्टीव स्मिथ, जैक फ्रेसर मैकगुर्क को जगह नहीं

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एल्डोस पॉल ने रजत पदक जीता. महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की विश्व अंडर 20 पदक विजेता शैली सिंह ने केरल की नयना जेम्स को हराकर महिलाओं की लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 6 . 52 मीटर की कूद लगाई लेकिन पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग मार्क 6 . 86 मीटर नहीं छू सकी.

पुरूषों की भाला फेंक में कर्नाटक के मनु डीपी ने स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 81 . 91 मीटर का थ्रो फेंका लेकिन पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग मार्क 85 . 50 मीटर है.

ओलंपिक और विश्व चैम्पियन नीरज चोपड़ा और एशियाई खेलों के पदक विजेता किशोर

कुमार जेना पहले ही पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं. ओडिशा के अनिमेष कुजुर ने 100 और 200 मीटर दौड़ जीती । महिला वर्ग में तेलंगाना की नित्या गंधे ने 100 मीटर और आंध्र प्रदेश की चेलिमी ने 200 मीटर की दौड़ जीती. हिमा दास दौड़ पूरी नहीं कर सकी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\