खेल की खबरें | प्रशांत के शतक से हिमाचल प्रदेश को बढ़त
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. प्रशांत चोपड़ा के 12वें प्रथम श्रेणी शतक की मदद से हिमाचल प्रदेश ने बुधवार को यहां ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की।
नादौन, 11 जनवरी प्रशांत चोपड़ा के 12वें प्रथम श्रेणी शतक की मदद से हिमाचल प्रदेश ने बुधवार को यहां ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की।
सलामी बल्लेबाज प्रशांत ने 198 गेंद में 138 रन की पारी खेली जिससे हिमाचल ने ओडिशा के पहली पारी में 191 रन के जवाब में 258 रन का स्कोर खड़ा करके 67 रन की बढ़त बनाई। अमित कुमार ने भी 46 रन का योगदान दिया।
ओडिशा की ओर से तेज गेंदबाज सुनील राउल ने 62 रन देकर छह विकेट चटकाए।
हिमाचल ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 91 रन से की। सुनील ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए लेकिन प्रशांत ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का मारा।
इस अनुभवी बल्लेबाज ने इस पारी के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चार हजार रन भी पूरे किए।
सुनील ने अंतत: प्रशांत को पगबाधा करके उनकी पारी का अंत किया। उनके आउट होने के बाद हिमाचल की पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी।
ओडिशा ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 29 रन बनाए। अनुराग सारंगी और शांतनु मिश्रा क्रमश: 14 और 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कल्याणी में बड़ौदा ने बंगाल के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ज्योत्सनिल सिंह (85), महेश पिठिया (52) और प्रियांशु मोलिया (50) के अर्धशतक से 269 रन बनाने के बाद बड़ौदा ने बंगाल का स्कोर नौ विकेट पर 189 रन कर दिया। बड़ौदा की ओर से एस पठान ने चार जबकि सोयेब सोपारिया ने तीन विकेट चटकाए।
रोहतक में अमित राणा (15 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से नगालैंड को 88 रन पर समेटने के बाद हरियाणा ने दो विकेट पर 56 रन बना लिए हैं।
लखनऊ में उत्तराखंड ने पहली पारी में उत्तर प्रदेश का स्कोर छह विकेट पर 107 रन कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)