Ram Mandir Live Telecast: 'भगवान राम के आगमन' पर प्रयागराज में जश्न, 283 स्थानों पर होगा प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण

अयोध्या में सोमवार को आयोजित होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का संगम नगरी प्रयागराज में 283 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Photo Credits ANI

प्रयागराज (उप्र), 21 जनवरी: अयोध्या में सोमवार को आयोजित होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का संगम नगरी प्रयागराज में 283 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. यहां माघ मेला क्षेत्र में लगे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के शिविर में पत्रकारों से बातचीत में विहिप के महानगर मंत्री (प्रयागराज) कैप्टन सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि परिषद के आह्वान पर राम भक्तों ने ऐसे 283 स्थानों की सूची बनाई है जहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एलईडी स्क्रीन के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि ये एलईडी स्क्रीन नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, सेवा बस्तियों (दलित बस्तियों), चौराहों और प्रमुख मंदिरों के पास लगाई जा रही हैं जिससे लोग राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकें. उन्होंने बताया कि राम मंदिर आंदोलन में प्रयागराज की प्रमुख भूमिका रही है और इस आंदोलन को गति देने के लिए अशोक सिंघल जी संगम नगरी में संत-महात्माओं के मार्गदर्शन में बैठक कर रणनीति बनाते थे.

उन्होंने कहा कि आज राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है इसलिए प्रयागराज के लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है. मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक विहिप कार्यालय केसर भवन और महावीर भवन में भजन कीर्तन और आरती का कार्यक्रम होगा एवं शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा जिसमें पर्यावरण अनुकूल पटाखे भी जलाए जाएंगे.

इस बीच, शहर में विशेषकर चौक, घंटाघर क्षेत्र में हर जगह लाउडस्पीकर लगाए गए हैं और जगह-जगह राम भजन, राम गीत आदि बज रहे हैं। रविवार को कई जगहों पर शोभा यात्राएं निकाली गईं. इसके अलावा, शहर में लोगों ने अपने घरों पर जय श्री राम लिखे भगवा झंडे लगाए हैं. प्रशासन की ओर से चौराहों पर प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में दीपावली जैसा माहौल बन गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\