Modi Cabinet 2024 with Portfolios: प्रहलाद जोशी ने केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाला

कर्नाटक से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया.

Minister Prahlad Joshi

नयी दिल्ली, 11 जून : कर्नाटक से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर जोशी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार के 100 दिन के एजेंडा को लागू करने तथा खाद्य सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करने की रहेगी.

यह मंत्रालय पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल के पास था. जोशी के कार्यभार संभालने के समय गोयल भी मौजूद थे. जोशी ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने आज खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं जिन्होंने मुझे आम आदमी से जुड़े इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी है जहां हम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराते हैं.’’ यह भी पढ़ें :खुद को काम में झोंकने की प्रवृत्ति हमारे लिए सामान्य होनी चाहिए: अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत

जोशी ने कहा कि मंत्रालय को दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना को लागू करने का दायित्व सौंपा गया है. उनकी प्राथमिकता 100 दिवसीय कार्यक्रम को लागू करने की है, जिसको उनके पूर्ववर्ती पहले ही आकार दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत खाद्यान्नों की खरीद तथा वितरण के लिए प्रणाली पहले से ही मौजूद है और उनका प्रयास इसे मजबूत बनाने का होगा. जोशी को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री का प्रभार भी सौंपा गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत पिछली सरकार में उनके पास कोयला, खान और संसदीय मामलों के विभागों का कार्यभार था.

Share Now

\