Mimicry Artist Madhav Moghe Passes Away: लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार व अभिनेता माधव मोघे का निधन

अभिनेता और मिमिक्री (दूसरों की आवाज व हावभाव की नकल करना) कलाकार माधव मोघे का रविवार को 68 साल की उम्र में निधन हो गया. वह फेफड़े के कैंसर से ग्रस्त थे.

Madhav Moghe ( Photo Credits : PTI)

मुंबई, 13 जुलाई : अभिनेता और मिमिक्री (दूसरों की आवाज व हावभाव की नकल करना) कलाकार माधव मोघे (Madhav Moghe) का रविवार को 68 साल की उम्र में निधन हो गया. वह फेफड़े के कैंसर से ग्रस्त थे. मोघे सलमान खान-गोविंदा अभिनीत फिल्म ‘ पार्टनर’ और मीनाक्षी शेषाद्रि अभिनीत फिल्म ‘दामिनी’ में दिखाई दिए थे.

उनकी बेटी प्राची मोघे ने बताया कि करीब एक महीने से माधव मोघे की तबीयत ठीक नहीं थी, पिछले हफ्ते उन्हें बंबई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जांच में फेफड़े का कैंसर होने का पता चला. मोघे को शनिवार को अस्पताल से घर लाया गया था. यह भी पढ़ें : Haseen Dilruba: Harshvardhan Rane संग इंटिमेट सीन शूट करते समय उन्हें हंसाती दिखीं Taapsee Pannu, सामने आया शूटिंग का ये Video

प्राची ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ आज तड़के उनका घर पर निधन हो गया. वह करीब एक महीने से बीमार चल रहे थे. उनकी सेहत में गिरावट आ रही थी जिसकी वजह से बंबई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले हफ्ते पता चला कि वह फेफड़े के कैंसर से ग्रस्त है और वह आखिरी चरण में है.’’

Share Now

\