देश की खबरें | पूजा रानी, सोनिया लाठेर ने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दो बार की एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (81 किलो) और पूर्व विश्व पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किलो) ने बुल्गारिया के सोफिया में होने वाले स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है क्योंकि उनका मानना है कि वे प्रतियोगिता के लिये अभी तैयार नहीं है।
नयी दिल्ली, 16 फरवरी दो बार की एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (81 किलो) और पूर्व विश्व पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किलो) ने बुल्गारिया के सोफिया में होने वाले स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है क्योंकि उनका मानना है कि वे प्रतियोगिता के लिये अभी तैयार नहीं है।
टीम के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि दोनों ने कुछ दिन पहले अपने फैसले की सूचना दे दी है ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ दोनों टीम में थीं लेकिन पूजा ने एक दिन पहले कहा कि उनका अभ्यास नियमित नहीं रहा है और उन्हें नहीं लगता कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगी । वहीं चोट के बाद रिहैब में रही सोनिया का भी यही मानना है ।’’
इस महीने अपने पिता के निधन के कुछ दिन बाद ही शिविर शामिल हुई पूजा ने कहा था कि वह खेलना चाहती है ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ वह खेलना चाहती थी लेकिन ट्रेनिंग ज्यादा नहीं हो पाई थी और उसने खुद ही नहीं कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने का यकीन नहीं होने पर जाना सही नहीं है । चूंकि दोनों ने आखिरी मौके पर नाम वापिस लिया है तो हम विकल्पों का चयन नहीं कर सकेंगे । महिला टीम में 12 की जगह 10 खिलाड़ी ही होंगे ।’’
महिला और पुरूष टीमें बृहस्पतिवार की रात सोफिया रवाना होंगी ।
पुरूष टीम :
गोविंद (48 किलो), अंकित (51 किलो), राजपिंदर सिंह (54 किलो) , रोहित मोर (57 किलो), वरिंदर सिंह (60 किलो), दलवीर (63.5 किलो), आकाश (67 किलो), रोहित टोकस (71 किलो), सुमित (75 किलो), सचिन कुमार (81 किलो), लक्ष्य चाहर (86 किलो), गौरव चौहान (91 किलो), नरेंदर (प्लस 91 किलो) ।
महिला टीम :
नीतू (48 किलो), अनामिका (50 किलो), निकहत जरीन (52 किलो), शिक्षा (54 किलो), मीना रानी (60 किलो), परवीन (63 किलो), अंजलि तुषीर (66 किलो), अरूंधति चौधरी (71 किलो) , स्वीटी (75 किलो), नंदिनी (प्लस 81 किलो) ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)