देश की खबरें | सियासत केवल सत्र बुलाने के लिए नहीं, इसके पीछे भी सियासत है : भाजपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर राज्यपाल और सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की सियासत केवल सत्र बुलाने के लिए नहीं है बल्कि इसके पीछे भी सियायत है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 27 जुलाई राजस्थान विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर राज्यपाल और सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की सियासत केवल सत्र बुलाने के लिए नहीं है बल्कि इसके पीछे भी सियायत है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को यहां कहा, ‘‘सरकार विधानसभा सत्र बुलाने के लिए षडयंत्र कर रही है, वह अपने ही लोगों पर चोट पहुँचाने के लिए ऐसा कर रहे है।’’

यह भी पढ़े | चीनी मशीनरी, कच्चे उत्पाद का प्रयोग बंद, अब भारत में स्वदेशी माल से बनेगा कपड़ा.

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद से नाराज और निराश विधायकों को नुकसान पहुँचाने के लिए ऐसा षडयंत्र रच रहे हैं, जिसमें यह भी हो सकता है कि उन्हें अयोग्य घोषित करने का भी षडयंत्र रचा जा रहा हो। कहीं न कहीं यह सियासत केवल सत्र बुलाने के लिए नहीं, इसके पीछे भी सियासत है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो 19 विधायकों की नाराजगी की बात सामने आ रही है, उनको अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी से बाहर करने का षडयंत्र रच रहे है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में अगवा 14 साल के बच्चे का मिला शव, एक करोड़ की मांगी थी फिरौती.

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस के नाराज विधायकों के नोटिस को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए पूनियां ने कहा कि इसमें मुख्यमंत्री गहलोत का षडयंत्र है कि 19 विधायकों को पार्टी से बाहर कैसे निकाला जाये यह सारी साजिश उन्होंने रची है।

उन्होंने कहा कि बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को लेकर विधायक मदन दिलावर की ओर से दायर याचिका को विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी द्वारा याचिका खारिज करने और इसी पर कार्यवाही को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा अपील खारिज किये जाने को भाजपा फिर से अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारे विधि जानकारों से राय मशवरा किया जा रहा है, उसके बाद एक नई याचिका दायर की जाएगी।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\