देश की खबरें | दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम के साथ दक्षिण पश्चिम दिल्ली में छापेमारी के दौरान लोगों के एक समूह ने अभद्रता की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम के साथ दक्षिण पश्चिम दिल्ली में छापेमारी के दौरान लोगों के एक समूह ने अभद्रता की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि एक निरीक्षक के नेतृत्व में टीम बृहस्पतिवार शाम मादक पदार्थों की आपूर्ति मामले में कापसहेड़ा के समालखा इलाके में एक आरोपी को पकड़ने गई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि टीम ने इस सिलसिले में राहुल नाम के एक व्यक्ति को उसके घर से पकड़ा। जब राहुल को पुलिस थाने ले जाया जा रहा था तो विशेष प्रकोष्ठ की टीम को इलाके के कुछ लोगों ने घेर लिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारे अधिकारियों को रोकने की कोशिश की और टीम के साथ मारपीट भी की। हाथापाई और झड़प के कारण हमारे तीन अधिकारियों को मामूली चोटें आईं हैं।’’
पुलिस ने कहा कि अधिकारियों के साथ मारपीट करने में शामिल लोगों के खिलाफ कापसहेड़ा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 332 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि बाद में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने के आरोप में कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)