देश की खबरें | कर्नाटक में निर्धारित समय से अधिक रहने वाले विदेशियों के प्रति पुलिस को किया सतर्क : सिद्धरमैया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस को राज्य में निर्धारित समय से ज्यादा वक्त तक रहने वाले विदेशी नागरिकों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
चामराजनगर (कर्नाटक), 24 अप्रैल कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस को राज्य में निर्धारित समय से ज्यादा वक्त तक रहने वाले विदेशी नागरिकों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उनकी यह टिप्पणी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में आई है जिसमें मंगलवार को कम से कम 26 लोग मारे गए।
सिद्धरमैया ने राज्य में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों पर निगरानी के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में संवाददाताओं से कहा, "मैंने पुलिस को सतर्क रहने को कहा है।"
आतंकवादी घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह हमला निंदनीय, जघन्य और अमानवीय है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और आतंकवादियों को, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों, जड़ से मिटा देना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी और सरकार इस संबंध में पूर्ण सहयोग देगी।
एक अन्य सवाल के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र की आवश्यक मंजूरी के बाद कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना को लागू करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केन्द्र अक्सर राज्य के हिस्से की धनराशि रोक लेता है, यहां तक कि घोषित आवंटन भी जारी नहीं किया जा रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह राजनीतिक प्रतिशोध है, सिद्धरमैया ने कहा, "ऐसा ही लगता है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)