देश की खबरें | पालघर में युवती की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पालघर जिले में 22 वर्षीय युवती के अपने घर में मृत मिलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पालघर, 18 मार्च महाराष्ट्र के पालघर जिले में 22 वर्षीय युवती के अपने घर में मृत मिलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
युवती का शव 15 मार्च को दहानू इलाके के नोनीचापाडा स्थित उसके घर से मिला था।
जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया और तब दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस को रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली जिसमें डॉक्टरों ने कहा कि युवती की मौत गला घोंटने की वजह से हुई है।
अधिकारी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर दहानू पुलिस ने सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)