महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी ने COVID19 रोगी को किया प्लाज्मा दान, संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए किया जा रहा है इसका उपयोग

महाराष्ट्र में प्लाज्मा की तत्काल आवश्यकता वाले एक कोविड-19 रोगी ने मदद के लिए ठाणे पुलिस से संपर्क किया, जिसके तुंरत बाद एक पुलिस कर्मी ने अस्पताल जाकर प्लाज्मा दान कर दिया. शहर की पुलिस ने यह जानकारी दी. चिकित्सा विशेषज्ञ गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग कर रहे हैं.

ब्लड प्लाज्मा/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ठाणे, 15 अक्टूबर: महाराष्ट्र में प्लाज्मा की तत्काल आवश्यकता वाले एक कोविड-19 (Covid19) रोगी ने मदद के लिए ठाणे पुलिस से संपर्क किया, जिसके तुंरत बाद एक पुलिस कर्मी (Police) ने अस्पताल जाकर प्लाज्मा दान (Plasma Donation) कर दिया. शहर की पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के पास उसके व्हाट्सएप ग्रुप पर एक संदेश आया, जिसमें कहा गया कि 65 वर्षीय एक मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित है, जिसे बी पॉजिटिव प्लाज्मा की तत्काल आवश्यकता है.

ठाणे शहर की पुलिस ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि संदेश को पढ़ने के बाद, यहां वायरलेस विभाग में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) नटराजेश्वर अंधलकर बिना समय बर्बाद किये तुरंत अस्पताल पहुंचे और अपना प्लाज्मा दान किया. पुलिस ने एएसआई के मानवीय कार्य की सराहना की.

यह भी पढ़ें: Global Handwashing Day 2020: हाथ धोकर कई प्रकार के संक्रमण को दी जा सकती है मात, कोरोना महामारी को देखते हुए ‘विश्व हाथ धुलाई दिवस’ फैलाई जा रही है जागरूकता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जून में कोविड-19 (COVID19) से उबर चुके मरीजों से दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने की अपील की थी. चिकित्सा विशेषज्ञ गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग कर रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\