देश की खबरें | पुलिस अधिकारी हरियाणा में आपराधिक तत्वों के बारे में तत्काल मजबूत खुफिया नेटवर्क बनाएं: पुलिस महानिदेशक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राज्य में खासकर गांवों एवं शहरों में आपराधिक तत्वों के बारे में तत्काल मजबूत खुफिया नेटवर्क बनाने का निर्देश दिया।
चंडीगढ़, 11 दिसंबर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राज्य में खासकर गांवों एवं शहरों में आपराधिक तत्वों के बारे में तत्काल मजबूत खुफिया नेटवर्क बनाने का निर्देश दिया।
करनाल के मधुबन में हरियाणा पुलिस अकादमी में राज्य स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ऐसी व्यवस्था राज्य में आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने में पुलिस को मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों एवं गिरोहों के सोशल मीडिया हैंडल पर भी नजर रखेगी।
सभी रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों तथा पुलिस महानिरीक्षकों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
यहां जारी एक बयान के अनुसार पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों को राज्य भर में मादक पदार्थ की तस्करी और गिरोहबाजी में लगी ‘बड़ी मछलियों’ की पहचान कर मादक पदार्थ व्यसन को रोकने एवं आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने की परिणामोन्मुखी रणनीति अपनाने को कहा है।
समूचे अपराध परिदृश्य की सघन समीक्षा करते हुए उन्होंने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो और विशेष कार्यबल समेत सभी पुलिस इकाइयों को जिला पुलिस के साथ तालमेल कायम कर मादक पदार्थ तस्करी, अपराध पर काबू पाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।
साइबर अपराध की स्थिति की समीक्षा करते हुए पुलिस महानिदेशक ने साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं का मुकाबला करने के लिए उठाये गये कदमों का जायजा लिया।
बयान के अनुसार उन्होंने कहा,‘‘ साइबर अपराध न केवल व्यक्तियों के लिए बल्कि सरकारी क्षेत्रों के लिए खतरा बन गया है और इस तरह वह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालता है।’’
बैठक में बताया गया कि हरियाणा पुलिस ने फर्जीवाड़े के जरिए निकाले गए 43 करोड़ रुपये की धनराशि को बरामद किया या उसका दुरुपयोग रोक दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)