देश की खबरें | इंफाल में पुलिस ने अपहरण की कोशिश नाकाम की, उग्रवादी को पकड़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर पुलिस ने इंफाल के थंगल बाजार इलाके में अपहरण की कोशिश नाकाम करते हुए दो लोगों को बचा लिया। रविवार को पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
इंफाल, आठ दिसंबर मणिपुर पुलिस ने इंफाल के थंगल बाजार इलाके में अपहरण की कोशिश नाकाम करते हुए दो लोगों को बचा लिया। रविवार को पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि इस घटना के सिलसिले में प्रतिबंधित सगंठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबांगनगांबा) से जुड़े उग्रवादी तेनसुबाम बंगकिम को शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले से पकड़ा गया।
इसमें कहा गया कि उग्रवादी के पास से नौ एमएम की एक पिस्तौल, सात कारतूस और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया।
हालांकि, पुलिस ने बयान में अपहरण की कोशिश और इसे कैसे नाकाम किया गया इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया।
बयान में कहा गया कि इस बीच, सुरक्षा बलों ने शनिवार को कांगपोकपी जिले के एल जंगनोमफाई इलाके में तलाशी अभियान चलाया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। इसमें कहा गया गया कि जब्त किए गए हथियारों में एक स्नाइपर राइफल, तीन पिस्तौल, थ्री नॉट थ्री की एक राइफल, पांच हथगोले, चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कारतूस और एक रेडियो सेट आदि शामिल हैं।
बयान में कहा गया कि इसके अलावा उखरुल जिले के खमासोन रेंज में अवैध तरीके से अफीम की खेती करने के आरोप में शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इसमें कहा गया कि करीब 30 एकड़ में अफीम की खेती का पता चला और गिरफ्तार लोगों के कब्जे से एक एयर गन और दो चाकू जब्त किए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)