देश की खबरें | भुवनेश्वर में 30 घंटे के तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की का पता लगाया

भुवनेश्वर, तीन जून ओडिशा के भुवनेश्वर में मां के साथ तीखी नोकझोंक के बाद लापता हुई 11 वर्षीय एक लड़की का पुलिस ने 30 घंटे के तलाशी अभियान के बाद पता लगा लिया।

लड़की की मां ने एक जून को मंचेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मां के साथ झगड़े के बाद लड़की सुबह करीब नौ बजे लापता हो गई थी।

भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने कहा कि चूंकि यह एक संवेदनशील मामला था, इसलिए पुलिस ने इसे प्राथमिकता के तौर पर लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "हमने मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित कीं। गुप्त सूचना तंत्र और डिजिटल साक्ष्यों के विश्लेषण तथा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की मदद से हम 30 घंटे के भीतर लापता लड़की को ढूंढने में सफल रहे।"

सिंह ने बताया कि लड़की को दो जून 2025 को करीब तीन बजे मंचेश्वर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से बचाया गया और उसके परिवार को सौंप दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)