देश की खबरें | मुंबई में पुलिस कान्स्टेबल की कोविड-19 से मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इससे राज्य पुलिस विभाग में संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मियों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
मुंबई, 10 जून मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इससे राज्य पुलिस विभाग में संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मियों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
एक अधिकारी ने बताया कि 54 वर्षीय पुलिस कान्स्टेबल की मौत होने से शहर के पुलिस बल में कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई।
यह भी पढ़े | Coronavirus: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गूगल मैप्स में आया खास फीचर, जानिए इससे जुड़ी खास बातें.
उन्होंने कहा, ‘‘कान्स्टेबल की उपनगरीय जोगेश्वरी में एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जहां उसका गत रविवार से इलाज किया जा रहा था। वह मेघवाडी पुलिस थाने से सम्बद्ध था।’’
मेघवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुधीर निगुडकर ने कहा, ‘‘कान्स्टेबल अपने अभिभावकों, पत्नी और एक पुत्र के साथ रहता था।’’
यह भी पढ़े | Delhi Rains Update: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, देखें वीडियो .
एक जून को कान्स्टेबल की मां कोविड-19 से संक्रमित पायी गई थी और उसे वर्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘अकेले मुंबई पुलिस बल में अभी तक कम से कम 21 कर्मी कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं, जबकि पूरे राज्य में विभाग में अभी तक 35 कर्मी इससे जान गंवा चुके हैं।’’
उन्होंने कहा कि रविवार तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए पुलिस कर्मियों की संख्या 2,562 थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)