देहरादून, 12 मई यमुनोत्री के रास्ते में शनिवार को लगे भीषण जाम के बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं से रविवार के लिए धाम की यात्रा का अपना कार्यक्रम स्थगित करने को कहा ।
उत्तरकाशी जिले में 10,804 फुट की ऊंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम की यात्रा अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को ही शुरू हुई है और यमुनोत्री सहित सभी धामों में भगवान के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इस संबंध में सूचना जारी करते हुए कहा गया है, 'आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं । अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है । जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें ।'
चारों धामों की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश-विदेश के 3.97 लाख श्रद्धालु अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं।
यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 9000 से अधिक तीर्थयात्री करीब 24 घंटे बड़कोट और जानकीचट्टी के बीच जाम में फंसे रहे ।
उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने खुद मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और किसी तरह से जाम को खुलवाया ।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि शनिवार को लगे जाम को पुलिस ने रात भर ड्यूटी कर खुलवा दिया है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल यातायात सामान्य है ।
उन्होंने कहा कि रविवार को 9000 तीर्थयात्री यमुनोत्री के आधार शिविर जानकीचट्टी पहुंच चुके हैं और अब यमुनोत्री धाम में रहने के लिए बिल्कुल जगह नहीं है ।
यदुवंशी ने कहा कि पुलिस ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि जो तीर्थयात्री हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी या अन्य किसी पड़ाव पर हैं, वे रविवार को अपनी यमुनोत्री की तीर्थयात्रा को स्थगित रखें। यमुनोत्री धाम में बिल्कुल भी रहने के लिए जगह नहीं है ।
उन्होंने कहा, ' तीर्थयात्री जहां हैं, वहीं रुक जाएं ।'
उधर, उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है । गंगोत्री राजमार्ग पर सुक्की के पास सात मोड़ पर दोपहर बाद करीब ढ़ाई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसके कारण तीर्थयात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी । बाद में पुलिस ने गंगनानी और सोनगाड़ से गेट सिस्टम से वाहनों को निकालकर जाम खुलवाया ।
हालांकि, यहां राजमार्ग के संकरा होने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY