देश की खबरें | पुलिस ने झपटमारी और जबरन वसूली करने वाले 10 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झपटमारी, जबरन वसूली, हत्या और लोगों को आतंकित करने में कथित रूप से शामिल दस बदमाशों को यहां सिदगोड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जमशेदपुर, 26 जून झपटमारी, जबरन वसूली, हत्या और लोगों को आतंकित करने में कथित रूप से शामिल दस बदमाशों को यहां सिदगोड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
युवाओं के एक समूह द्वारा ‘स्टंट’ करते हुए मोटरसाइकिल चलाने के बारे में बार-बार शिकायतें मिलने पर पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष को पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित करने का निर्देश दिया ताकि जांच की जा सके और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सके।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवाशीष ने कहा कि जिला प्रशासन ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में और इसके आसपास मोटरसाइकिल पर ‘स्टंट’ करने वाले बदमाशों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है, क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि वे आपराधिक घटनाओं में भी लिप्त हैं।
शिवाशीष ने बताया कि 25 और 26 जून को अभियान के दौरान सिदगोड़ा थाने के प्रभारी गुलाम रब्बानी ने मोटरसाइकिल पर ‘स्टंट’ करने वाले 10 लोगों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी के बाद पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, चोरी की एक कार और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों का काम पैदल चलने वाली महिलाओं को निशाना बनाना और उनकी चेन और मोबाइल फोन छीनना था। वे हत्या, चोरी और जबरन वसूली में भी लिप्त थे।
गिरफ्तार किये गये दस लोगों में से चार का आपराधिक इतिहास रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)